- शांतनु को टाटा मोटर्स में जनरल मैनेजर, स्ट्रेटेजिक इनिशिएटिव का प्रमुख नियुक्त किया गया है…
MUMBAI : टाटा समूह के मानद चेयरमैन रहे रतन टाटा के अंतिम वर्षों में उनके साथ साया बनकर रहे शांतनु नायडू नई भूमिका संभालने जा रहे हैं. शांतनु को टाटा मोटर्स में जनरल मैनेजर बनाया गया है. उन्हें स्ट्रेटेजिक इनिशिएटिव का प्रमुख नियुक्त किया गया है. शांतनु ने मंगलवार को लिंक्डइन पर भावनात्मक पोस्ट में लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं टाटा मोटर्स में नया पद संभाल रहा हूं. इस कंपनी से मेरा व्यक्तिगत नाता है. मुझे याद है जब मेरे पिता टाटा मोटर्स प्लांट से सफेद शर्ट और नेवी पैंट पहनकर घर आते थे और मैं खिड़की पर उनका इंतजार करता था. अब समय का पहिया घूम गया है।
मालूम हो,रतन टाटा का 9 अक्टूबर 2024 को निधन हो गया था. नायडू ने 2016 में रतन टाटा के सहयोगी के रूप में काम शुरू किया था. साल 9 अक्टूबर को रतन टाटा के निधन के बाद पूरे कारोबार जगत में शोक की लहर छा गई थी. रतन टाटा का सादगी भरा जीवन और उनकी विनम्रता के एक मिशाल के रूप में जानी जाती थी. रतन टाटा के कारोबारी जीवन में युवा शांतनु नायडू बड़े सहयोगी के रूप में रहे. शांतनु को रतन टाटा का खास दोस्त भी कहा जाता था. अब रतन टाटा के निधन के 4 महीने बाद शांतनू नायडू को टाटा मोटर्स में बड़ी जिम्मेदारी दी गई. शांतनू नायडू ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जानकारी दी है।
शांतनू ने लिंक्डइन पर एक भावुक पोस्ट लिखकर कहा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं टाटा मोटर्स में एक नया पद शुरू संभाल रहा हूं. मुझे याद है जब मेरे पिता अपनी सफेद शर्ट और नेवी पैंट में टाटा मोटर्स प्लांट से घर जाते थे और मैं खिड़की पर उनका इंतजार करता था. रतन टाटा के सबसे खास सहयोगी रहे शांतनु नायडू को टाटा मोटर्स के जनरल मैनेजर, हेड स्टैटजिक इनीशियटिव की जिम्मेदारी दी गई है।