संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 28 अगस्त से 12 सितंबर अपडाउन में छह फेरा, शालीमार-भुज एक्सप्रेस 31 अगस्त से 10 सितंबर अपडाउन में चार फेरा एवं शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 24 अगस्त से एक सितंबर तक अपडाउन में चार फेरा रद्द रहेगा।
जमशेदपुर : झारखंड के टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाली तीन जोड़ी साप्ताहिक ट्रेनों का परिचालन 28 अगस्त से 11 सितंबर तक रद्द रहेगा। मध्य प्रदेश स्थित कटनी और बीना रेलखंड में थर्ड लाइन के काम को लेकर ब्लॉक के कारण सोमवार को दक्षिण पूर्व जोन से यह आदेश हुआ है।
तीन जोड़ी ट्रेनें रद्द
रेलवे के अनुसार, संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 28 अगस्त से 12 सितंबर अपडाउन में छह फेरा, शालीमार-भुज एक्सप्रेस 31 अगस्त से 10 सितंबर अपडाउन में चार फेरा एवं शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 24 अगस्त से एक सितंबर तक अपडाउन में चार फेरा रद्द रहेगा। इससे बंगाल, झारखंड, ओडिशा एवं छत्तीसगढ़ के हजारों यात्रियों को दिक्कत होगी।
इधर, चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला, राजखरसावां, धुतरा और डांगुवापोसी मार्ग में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर-इतवारी व बिलासपुर एक्सप्रेस के अलावा टाटानगर-गुवा, टाटानगर-राउरकेला और टाटानगर-बादामपहाड़ मेमू ट्रेनें भी अगस्त-सितंबर में कई दिन रद्द रहेंगी।
टाटानगर-यशवंतपुर व बेंगलुरु ट्रेन का बदलेगा मार्ग
विजयवाड़ा लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर-बेंगलुरु एक्सप्रेस 6, 13, 20 और 27 सितंबर जबकि टाटानगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 5,12, 19 और 26 सितंबर को बदले मार्ग से चलेगी। इसके अलावा पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 2, 9, 16 और 23 सितंबर, धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस 2 से 29 सितंबर, हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 2, 9, 16 और 23 सितंबर, हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24 व 29 सितंबर और जसीडीह-तांब्रम एक्सप्रेस 4, 11, 18 व 25 सितंबर को बदले मार्ग से चलेगी। निड़दवोलु, गुडिवाड़ा और भीमावरम स्टेशनों के बीच परिचालन प्रभावित होने से हजारों यात्री परेशान होंगे।