उत्तराखंड पुलिस ने वीडियो शेयर करके लोगों से हेलमेट लगाने की अपील की है। पुलिस ने वीडियो का कैप्शन भी दिया है, जिसमें लिखा है कि जान जोखिम में न डालें यूं गाड़ी पे स्टंट कर। दुपहिया वाहन चलाएं, हमेशा हेलमेट पहनकर।
देहरादून: युवा शॉर्ट वीडियो और रील बनाने में अपनी जान गंवा रहे हैं। ज्यादा लाइक्स और व्यूज के लिए युवा अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। इस बीच, उत्तराखंड पुलिस ने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कहा कि आपकी जान ज्यादा अहम है।
उत्तराखंड पुलिस की ओर से शेयर किया गया वीडियो में स्कूटी पर दो लड़कियां तेज रफ्तार से जा रही हैं। थोड़ी दूर जाकर दोनों सड़क पर गिर जाती हैं। जान जोखिम में न डालें यूं गाड़ी पे स्टंट कर। दुपहिया वाहन चलाएं, हमेशा हेलमेट पहनकर…पुलिस ने शेयर वीडियो का ये कैप्शन लिखा है। इसके अलावा पुलिस ने लोगों से कहा कि स्टंटबाजी का नशा सीधे अस्पताल पहुंचाता है। हेलमेट आपकी जान बचाता है। यातायात नियमों का पालन करें। हमें उम्मीद है कि सड़क पर वाहन चलाते हुए इस तरह की लापरवाही आप नहीं करेंगे। जान-हित में जारी।
पंछी बनूं उड़ती फिरू मस्त गगन में आज में आजाद हूं दुनिया के गगन में…शेयर वीडियो में गाना भी बज रहा है। उत्तराखंड पुलिस ने लोगों से इस तरह की स्टंटबाजी नहीं करने की अपील की है। उत्तराखंड पुलिस ने कहा कि जान आपके स्टंट से ज्यादा प्यारी नहीं है।
जान जोखिम में न डालें यूं गाड़ी पे स्टंट कर।
दुपहिया वाहन चलाएं, हमेशा हेलमेट पहनकर।।#UttarakhandPolice #FollowTrafficRules pic.twitter.com/Lstwz8e6Ep
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) June 1, 2024