✍️ घाटशिला पंचायत अंतर्गत भुईयां पाड़ा निवासी दुर्गा नमाता, जो बीते कुछ सालों से चलने फिरने में असमर्थ हैं। इसकी वजह से उनका चलना-फिरना बहुत बंद था। वे लंबे समय से खटिया पर जीने को मजबूर थे।
दुर्गा नमाता के परिवार ने समाजसेवी मुन्ना श्रीवास्तव को एक व्हीलचेयर उपलब्ध कराने की अनुरोध किया था। मुन्ना श्रीवास्तव ने इसकी सूचना नाम्या स्माइल के फाउंडेशन के सदस्य हीरा सिंह को दिया। हीरा सिंह इसकी सूचना फोन पर नाम्या स्माइल के फाउंडेशन संस्थापक कुणाल षाड़ंगी को देते हुए दुर्गा नमाता के स्तिथि से अवगत कराया, जिसके बाद उन्होनें नाम्या स्माइल के फाउंडेशन की तरफ से व्हीलचेयर की व्यवस्था की।
व्हील चेयर मिलने से अब दुर्गा नमाता भी आस- पास घूम सकेंगे। इस दौरान दुर्गा नमाता के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी। उनके परिवार ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन और कुणाल षाड़ंगी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में संस्था ने उनकी परेशानी समझकर मदद की, जिसे कभी भूला नहीं जा सकता। मौके पर आए ग्रामीणों की भी समस्या सुने तथा जितने भी लोगों को समस्याएं थी उन सभी को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी भी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करेंगे।
इस मौके पर मौक़े पर रंग लाल महतो ,मुन्ना श्रीवास्तव, हीरा सिंह ,अजय राज और भी युवा समाजसेवी मौजूद थे।