राजस्थान: भरतपुर के डीग पहाड़ी थाना इलाके में एक 10वीं कक्षा की छात्रा का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया है। यह घटना उस समय की बताई जा रही है जब बच्ची परीक्षा देकर स्कूल से लौट रही थी। थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बोलेरो गाड़ी आए हथियारबंद बदमाशों ने पहले फायरिंग कर दहशत फैलाई फिर फिल्मी अंदाज में बच्ची को गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गए। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक बोलेरो बच्ची के पास आकर रुकती है। इसके बाद दो बदमाश बोलेरो से निकलते हैं और बच्ची को जबरन उठाकर गाड़ी में डालते हैं।
राजस्थान के भरतपुर जिले में एक बच्ची का दिनदहाड़े अपहरण हो गया। साथी बच्चियों ने बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने पिस्टल निकाल ली।
अजीब यह कि ये मौजूदा मुख्यमंत्री का गृह जनपद है। pic.twitter.com/GMun0VUNfT
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) December 24, 2024
अपहरण की खबर मिलते ही छात्रा के पिता ने पास के ही पहाड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। छात्रा के पिता का कहना है कि उन्होंने बेटी की शादी एक साल पहले गोपालगढ़ इलाके के रहने वाले एक लड़के से करवाई थी। शादी के बाद जैसे ही वह अपने ससुराल पहुंची, उसके ससुराल वाले दहेज़ के लिए परेशान करने लगे, जिसके बाद उन्होंने उसे घर अपने पास वापस बुला लिया था। 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन लड़की का कुछ पता नहीं चल रहा है। पुलिस के हाथ एक सुराग तक नहीं लगा है।
वहीं लड़की के माता-पिता ने पुलिस पर अभद्रता करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं FIR दर्ज कराने गया तो एसएचओ बनै सिंह गुर्जर ने मेरे साथ बदतमीजी की, मेरी बेइज्जती की।