हजारीबाग : चौपारण पुलिस ने बीती रात अवैध कोयला लदे सात ट्रकों को जब्त किया. पुलिस ने सातों चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. जिला खनन विभाग की टीम के साथ संयुक्त छापेमारी में कोयला लदे सात ट्रकों के साथ सात चालकों को भी गिरफ्तार किया गया है
उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारी को सूचना मिली थी कि बंगाल और झारखंड से चौपारण के रास्ते अवैध कोयला तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा है, इस संबंध में खनन विभाग के साथ छापेमारी टीम गठित की गयी, टीम चोरदाहा चेकपोस्ट पर हजारीबाग खान निरीक्षक सुनील कुमार सशस्त्र बल के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलायी.
वाहन चेकिंग के क्रम में चौपारण से बिहार की ओर जाने वाली गाड़ियों को चेक किया गया. इसमें 7 ट्रकों (संख्या जेएच 02 एएन – 4750, जेएच 10बीपी – 5136, यूपी 27एटी – 1793, बीआर 29जीए – 4808, जेएच 10बीके – 7203, जेएच 02यू – 9671, एवं जेएच 02एसी – 6894) को बिना वैध कागजात के साथ कोयला लदा पाया गया. कागजात की जांच और सत्यापन के बाद सातों ट्रकों को जब्त किया गया उन पर मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया गिरफ्तार चालकों के नाम प्रवीण कुमार, हरेराम सिंह, शहीद अहमद उर्फ सईद अहमद, नसीम खान, रमेश सिंह उर्फ गणेश सिंह, पप्पू कुमार यादव और आशीष यादव हैं।