Jamshedpur : जमशेदपुर में लगातार बारिश से स्वर्णरेखा और खरकाई नदी उफान पर है. स्वर्णरेखा नदी खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर से बह रही है जबकि खरकाई नदी भी खतरे की निशान से ऊपर बह रही है. इधर, चांडिल डैम के 8 फाटक को खोल दिया गया है जबकि खरकाई नदी पर भी ओडिशा पर बने डैम के चार फाटक को खोला गया. डैम खुलने से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इधर, बाढ़ का पानी तटीय इलाकों में घुस गया है. जमशेदपुर और आस पास के तटीय इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया है. आदित्यपुर के नगीनापुरी, माझीटोला और हरिओमनगर में कई घरों के अलावा बड़ी बड़ी कॉलोनियों में पानी घुस गया है. लोग समान लेकर उपरी इलाके में पलायन कर रहे है. इधर बिष्टुपुर के रमाडा होटल के पास भी सड़क पर भारी जल जमाव हो गया है. जिला प्रशासन ने स्थिति से निपटने के लिए NDRF की टीम को तैनात किया है। एनडीआरएफ की टीम नाव लेकर लगातार नजर बनाए हुए है. वहीं जमशेदपुर के तटीय इलाके कदमा का मानगो, बारीडीह, बागबेड़ा और जुगसलाई जैसे इलाकों में भी लोग घर खाली कर अश्रयगृह में पनाह ले चुके है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
RAIN BRAKING : चांडिल डैम का 8 फाटक खोला गया, खरकाई और स्वर्णरेखा उफान पर, तटीय इलाके पूरी तरह डूबा…अब सता रहा है बाढ़ का खतरा, देखें वीडियो
Advertisements