सरायकेला : जिला समाहरणालय सभागार मे उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में नारको कोऑर्डिनेशन सेंटर से संबंधित बैठक हुई. उस बैठक में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सदानंद महतो, क्षेत्रीय वन पदाधिकारी सरायकेला, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान उपायुक्त ने मादक द्रव्य पदार्थों के परिचालन एवं बिक्री पर नियंत्रण के लिए सभी थाना प्रभारी, रेंजर एवं अंचल अधिकारी को जिले के विभिन्न क्षेत्र जैसे सरायकेला, खरसावां, कुचाई, ईचागढ़ एवं चांडिल में की जा रही अफीम की अवैध खेती पर कड़ी नजर रखते हुए औचक निरिक्षण कर अवैध पदार्थों की खेती तथा उसके परिचालन के विरुद्ध नियमसंगत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उपायुक्त नें कहा कि अफीम की खेती के लिए किसानों को बीज उपलब्ध कराने तथा खरीद बिक्री के लिए प्रेरित करने वाले समूह को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई करें तथा अवैध खेती में सम्मिलित किसानों को प्रेरित करते हुए अन्य उपजाऊ खेती के लिए बीज उपलब्ध कराएं. उपायुक्त ने कहा कि किसानो को सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करें. इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न माध्यम से मादक पदार्थो के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुस्प्रभाव से लोगों को अवगत करा इसके सेवन से बचने तथा अपने परिवार एवं आस-पास के लोगो को भी प्रेरित करने के लिए विभिन्न गतिविधीयां आयोजित कर लोगो को जागरूक करने के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्र में हो रहे अफीम की खेती को चिन्हित कर विनिष्ट करने के लिए पर्याप्त मात्रा में बल के साथ जाए, आवश्यकता अनुसार जंगल एवं पहाड़ों में हो रहे खेती को ड्रोन के माध्यम से चिन्हित करें. साथ ही किसानो को उनके इच्छा अनुरूप उपजाऊ फसल तथा सब्जी के बीज उपलब्ध कराने की दिशा में सकरात्मक पहल करें. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अनावश्यक किसानो पर कार्रवाई के बजाए उन्हें अन्य खेती के लिए प्रेरित करें।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
SARAIKELA : अब ड्रोन से होगी अफीम की खेती की निगरानी, मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री पर रोक को लेकर जिला प्रशासन सख्त
Advertisements