उत्तरप्रदेश : मेरठ जिले में हस्तिनापुर के लतीफपुर में अचानक बिदके भैंसे ने अपने मालिक के सीने में लगातार टक्कर मार-मार कर जान ले ली। शोर-शराबा होने पर लोगों की भीड़ मौके पर जमा हुई लेकिन बिदके भैंसे से किसान को बचाने की हिम्मत कोई नहीं जुटा सका। लतीफपुर निवासी नानू सिंह ने अपने भैंसे को बाजार जाने के लिए खोल रखा था। अचानक भैंसा बिदक गया और किसान के सीने में लगातार टक्कर मारने लगा। किसान बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। बाद में भैंसे को जैसे-तैसे रस्सों से बांधा गया और किसान को गंभीर अवस्था में चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने किसान को मृत घोषित कर दिया। भैंसे को लोगों ने कई रस्सों से बांध कर रखा हुआ है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
Advertisements