भिवाड़ी / मुकेश शर्मा : पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थड़ा के सामने से चोरी हुई मोटरसाइकिल की वारदात का खुलासा किया है! पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखकर एवं साइबर सेल की सहायता से वारदात का खुलासा किया है। वारदात को अंजाम देने वाला अभियुक्त चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार हुआ। वाहन चोरी में हार्डकोर अभियुक्त स्वर्ण सिंह उर्फ सोनू के विरुद्ध एक दर्जन से अधिक लूट चोरी वाहन चोरी एवं अपहरण कर फिरौती मांगने के करीब 16 प्रकरण दर्ज हैं। वाहन चोरी करने वाला उक्त अभियुक्त शेखपुर अहीर थाने के हिस्ट्रीशीटर का पुत्र है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 मई 2024 को महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थड़ा के अध्यापक रोहित ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसने अपनी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस नंबर आरजे 04 एस यू 5705 को सुबह करीब 7:30 बजे स्कूल के सामने खड़ी की थी, जिसको अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। उक्त घटना पर मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों की रोकथाम व प्रकरण की गंभीरता को मध्य नजर रखते हुए थानाधिकारी हरदयाल सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर जल्द से जल्द मुलजिमों की पहचान कर दस्तयाब करने के निर्देश दिए गए। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी हरदयाल सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में, गठित टीम सदस्यों द्वारा मुखबिरों से संपर्क कर घटना के आसपास में इलाका थाने में लगे करीब 10 सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया, एवं तकनीकी माध्यम से साक्ष्य संकलित किए गए। घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त स्वर्ण सिंह और सोनू को चोरी की गई मोटरसाइकिल को हरियाणा में बेचने के लिए ले जाते समय गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल जप्त की। अभियुक्त से अनुसंधान जारी है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Advertisements