HUSAINABAD : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-देवरी मुख्य पथ के स्वामी गैस गोदाम के समीप एक होटल में दो अपराधियों ने ऑर्केस्ट्रा डांसर (25) की गोली मार कर हत्या कर दी. यह घटना रविवार शाम चार बजे की है. मृतका के पति का नाम रूपचंद कुमार है. सूचना मिलने पर डीएसपी एस मोहम्मद याकूब, थानेदार संजय यादव घटनास्थल पर पहुंचे. डीएसपी याकूब के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो अपराधियों की शिनाख्त कर ली है. इनमें से एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक की तलाश में छापामारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, ऑर्केस्ट्रा डांसर पूजा को फोन कर उसे पास के ही होटल में बुलाया था. गैस गोदाम के पास स्थित होटल में पहुंचने पर दोनों अपराधियों के साथ महिला की किसी बात को लेकर बहस हुई. इसी दौरान उन लोगों ने पिस्टल निकाल कर महिला के सिर में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. लोगों ने आनन-फानन में पूजा को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी जपला-छतरपुर रोड की ओर भागने में सफल रहे. हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जला कर जपला-दंगवार पथ को जाम कर दिया है. नाराज लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. देर रात सड़क जाम होने के कारण वाहनों की कतार दोनों तरफ लग गयी थी. अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे. घटना की जानकारी मिलने पर विधायक संजय कुमार सिंह यादव अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।