ईचागढ़ : शनिवार की अहले सुबह डीएमओ ज्योति शंकर सतपथी ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बीरडीह गांव से अवैध खनन कर ले जा रहे दो हाइवा बालू और 14 खाली हाइवा के साथ एक जेसीबी जप्त किया है. सभी हाइवा के चालक मौके से फरार हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर जब जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ईचागढ़ पहुंचे तो स्थानीय पुलिस ने छापेमारी में सहयोग नहीं की. इसकी सूचना डीएमओ ने उपायुक्त को दी. जिसके बाद जिला से स्पेशल टास्क फोर्स भेजा गया. उसके बाद डीएमओ ने यह कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि डीएमओ बाराती के वेश में उक्त गांव पहुंचे थे. इससे साफ जाहिर होता है कि स्थानीय पुलिस के मिलीभगत से इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध बालू का उत्खनन किया जा रहा है. वहीं इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि सभी हाईवा एक सफेदपोश नेता के संरक्षण में चल रहे थे.
जब्त हाइवा व जेसीबी के नम्बर में
JH05 BJ-7940, JH05DS-5752,JH05CC-0132, JH05AK- 5982,JH05CC- 8238,JH05BY-7811, JH05CF-0396,
जेएच05बीएस-2996, जेएच02एवी- 5575, जेएच03डव्ल्यू-6768, जेएच24इ-0229, जेएच 05बीके-0764, जेएच05सीएम-3836, जेएच05एएन-0112, जेएच05एए-4982, जेएच05बीइ-3453 और जेसीबी3डीएक्स शामिल है.