टंडवा से विजय शर्मा… (चतरा) : विगत शनिवार को तेज रफ्तार कोल वाहन की चपेट में आने से बाल बाल बचे राहम निवासी दिनेश्वर ठाकुर के पुत्र छोटू ठाकुर को इलाज के लिए अब तक किसी ट्रांसपोर्टरों द्वारा कोई मदद नहीं मिल पाई है। सड़क पर सरपट बेलगाम कोल वाहनों का परिचालन जारी है. उल्लेखनीय रहे की दुर्घटना में छोटू की मोटरसाइकल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वही युवक को निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया था. वही ट्रांसपोर्टरों द्वारा यह आश्वस्त किया गया की पीड़ित को सहायता की जाएगी वही अभी तक किसी प्रकार की मदद नहीं मिलने से परिजनों ने कोल ट्रांसपोर्टरों के उदासीन रवैए के खिलाफ सड़क पर उतरने की बात कही है।
Advertisements