बहरागोड़ा : प्रखंड के गुहियापाल पंचायत के गुहियापाल हाई स्कूल में आज पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी और नाम्या स्माइल फाउंडेशन के फाउंडर द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। साथ ही जिन लोगों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई, उनका निःशुल्क ऑपरेशन भी करवाया जाएगा। इस शिविर में पूर्णिमा नेत्रालय के डॉक्टरों की टीम उपस्थित रही, जिन्होंने मरीजों की जांच की।
बता दें कि इस तरह के शिविर कुणाल षड़ंगी द्वारा हर सप्ताह अलग-अलग पंचायतो में लगाए जा रहे हैं। कुणाल ने बताया कि,”हमारी कोशिश है कि स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से मिल सकें। खासकर नेत्र संबंधी समस्याओं के लिए यह शिविर एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे ग्रामीणों को दूर-दराज के अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।”
इस मौके पर देवदत्ता पांडा, फाल्गुनी बेहरा, ब्रजराज पांडा, समरेन्द्र उपाध्याय, रविन महाकुर, मोतीलाल उपाध्याय और प्रणव उपाध्याय समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।