बहरागोड़ा : दरअसल, बहरागोड़ा प्रखण्ड के मौदा निवासी श्रीमती बेबी रानी धाड़ा काफी दिनों से हृदय की बिमारी से जूझ रहे थे। भुवनेश्वर के CARE HOSPITAL के HEART SPECIALIST डाक्टरों ने पेसमेकर लगाने की सलाह दी थी । अस्पताल द्वारा इस आपरेशन में कुल खर्च रूपये 4,60,000 ( चार लाख साठ हजार ) का हिसाब दिया गया था । इतनी बड़ी रकम श्रीमती धाड़ा के परिजनों द्वारा जुटा पाना असंभव था इसलिए उन्होंने आपरेशन की उम्मीद छोड़ दी थी। फिर उन्होंने सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि से संपर्क किया। गौरव पुष्टि ने इसकी जानकारी सांसद विद्युत वरण महतो को दी। सांसद ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रांची के RIMS के मेनेजमेंट से बात कर आपरेशन की सारी व्यवस्था कराई तथा मरीज को लेकर अस्पताल में एडमिट करने के लिए गौरव पुष्टि को निर्देश दिए।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
सांसद के पहल पर निशुल्क में हुआ चार लाख साठ हजार का आपरेशन
Advertisements