जमशेदपुर : पूरे देश समेत पूर्वी सिंहभूम जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव से जिला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है इसे लेकर सिविल सर्जन के निर्देश पर मंगलवार से सदर अस्पताल समेत सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है। कोरोना के तीसरे लहर के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी कमी आ गई थी। पुनः संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव देखते हुए और लगातार बढ़ोतरी होता देख स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों की कोरोना जांच अनिवार्य करते हुए विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना जांच अनिवार्य कर दिया है।
यानी अस्पताल में प्रवेश करने से पूर्व पहले कोरोना की जांच की जाएगी उसके बाद ही मरीजों को अस्पताल में प्रवेश करने दिया जाएगा साथ ही वैसे मरीज जिनकी स्थिति गंभीर है उन्हें अस्पताल में भर्ती करने साथी जो मरीज की स्थिति सामान्य होगी उन्हें होम आइसोलेशन की सलाह दी जाएगी इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर बाखला ने बताया कि 100 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, बच्चों के लिए ऑक्सीजन सपोर्ट बेड की व्यवस्था सदर अस्पताल में हैं ताकि हर विपरीत परिस्थिति से निपटा जा सके उन्होंने आम लोगों से अपील की कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुई है ऐसे में लापरवाही ना बरतें मास्क को अपने दिनचर्या में शामिल करें भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे, साथ ही उन्होंने जिन्होंने अब तक टिका नही लिया है उनसे टीका लेने की अपील की है।