JAMSHEDPUR : सरायकेला के नीमडीह थाना अंतर्गत नीमडीह रेलवे स्टेशन के समीप आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा रेल रोको आंदोलन के दौरान आंदोलनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पत्थर बाजी के दौरान 4 पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए. जिसमें नीमडीह थाना प्रभारी भी शामिल है. उधर पुलिस पर पथराव होते ही पुलिस ने अपने बचाव में लाठीचार्ज कर दिया और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
उधर बल प्रयोग करते ही प्रदर्शनकारी भाग खड़े हुए. इस दौरान भगदड़ में कई गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई इतना ही नहीं सीडीपीओ के गाड़ी को भी प्रदर्शनकारियों ने रोक लिया. हालांकि लाठीचार्ज में प्रदर्शनकारी भी घायल हुए हैं. वैसे रेल पुलिस और जिला पुलिस इस पत्थरबाजी में घायल हुए है।
Advertisements