मऊ। सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के नामांकन के दौरान पुलिस और समर्थकों में झड़प हो गई, झड़प उस दौरान हुई जब जिलाध्यक्ष को पुलिस ने कलेक्टर में बने नामांकन केंद्र के अंदर जाने से रोका, इसके बाद सपा कार्यकर्ता भड़क गए, और पुलिसकर्मियों से बहस हुई, और दौरान झड़प हो गई, 20 मिनट तक चले हंगामे के बाद सपा के वरिष्ठ नेताओं ने बीच-बचाव करके मामले को शांत कराया, बता दें कि 17 अगस्त यानी गुरुवार को नामांकन का आखरी दिन है, भाजपा से दारा सिंह चौहान और अन्य नेताओं ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, वही आज सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह पर्चा दाखिल करने पहुंचे, उनके साथ सपा जिला अध्यक्ष दूधनाथ यादव समेत कई वरिष्ठ नेताओं के साथ समर्थक भी मौजूद रहे, बता दें कि पर्चा दाखिल के दौरान केवल 5 से अधिक के जाने पर प्रतिबंध है, वही जब सपा जिलाध्यक्ष अंदर जाने लगे तो पुलिस ने रोक लिया, सपा समर्थकों कहना है कि भाजपा प्रत्याशी के पर्चा दाखिल करते समय तमाम भाजपा के नेता मौजूद थे, लेकिन इसीलिए नहीं रोका था, वहीं पूर्व ब्लाक प्रमुख घोसी सुजीत सिंह ने कहा कि सपा पार्टी के जिलाध्यक्ष के साथ पुलिस ने धक्का मुक्की की है, पुलिस इस रवैया को हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे ।
जाने घोसी विधानसभा सीट का समीकरण
घोसी विधानसभा में कुल 4 लाख 30 हजार मतदाता हैं, जिसमें 70 हजार के आसपास दलित, 60 हजार अल्पसंख्यक और डेढ़ लाख पिछड़े मतदाता हैं।