लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बीच सड़क पर गुंडागर्दी कर रहा है. शख्स के हाथ में पिस्तौल नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स सामने खड़े युवक को बंदूक से पीट रहा है. ये एक सपा नेता है जो दबंगई दिखाते युवक को बेरहमी से पीटा है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
यूपी की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बीच सड़क दबंगई करता दिख रहा है. गाड़ी में टक्कर लगने के बाद शख्स भड़क उठा और पिस्टल निकालकर सामने वाले के ऊपर तान दिया. वह पिस्टल की बट से उसपर हमला कर रहा था. इस दौरान पब्लिक मूक दर्शक बनी रही. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद सपा नेता को गिरफ्तार भी कर लिया है। घटना लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र के पॉलीटेक्निक चौराहे की बताई जा रही है. यहां पर दो गाड़ियों के टकराने के बाद एसयूवी सवार शख्स बाहर निकला और हाथ में पिस्टल लेकर बीच सड़क दबंगई दिखाने लगा. उसने कार सवार युवक की कॉलर पकड़कर ना सिर्फ पिटाई की बल्कि उसके ऊपर पिस्टल भी तान दी, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।
9 सेकंड की इस छोटी सी क्लिप में शख्स बिना किसी डर के युवक को धमकी देता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह ट्रैफिक के बीच अपनी रंगदारी दिखा रहा हैं. सड़क के बीचोबीच कई गाड़ियां खड़ी हैं. शख्स पहले बंदूक से उसके पेट में वार करता है. इसके बाद वह उसके माथे पर वार करता है. वहां किसी की हिम्मत नहीं है कि जाकर उसे समझा सके. साथ ही व्यक्ति को इस बात का भी डर नहीं रहता कि हम क्या कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस भी सक्रिय हो गई और जांच शुरू कर दी. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी की तस्वीर भी सामने आई है. जेल के अंदर की उसकी फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है. फोटो में आप देख सकते हैं कि बंदूक से गोली चलाने वाला शख्स जेल के अंदर है. यानी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. हालांकि, अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि पूरा मामला क्या है और शख्स बंदूक निकालकर सामने वाले युवक को क्यों पीट रहा था।
Advertisements
Advertisements