मुंबई : बीते दिनों हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र साइबर ने पाकिस्तान समेत विभिन्न देशों के हैकिंग गैंग की ओर से भारतीय सिस्टम पर 10 लाख से अधिक साइबर हमले दर्ज किए हैं. अधिकारियों ने ये जानकारी दी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि राज्य पुलिस की साइबर अपराध जांच शाखा महाराष्ट्र साइबर ने पाया है कि कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद डिजिटल हमले की घटनाओं में वृद्धि हुई है.
महाराष्ट्र साइबर विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यशस्वी यादव ने कहा, ‘पहलगाम हमले के बाद भारत पर 10 लाख से अधिक साइबर हमले हुए.’ उन्होंने कहा कि भारतीय वेबसाइटों और पोर्टलों को निशाना बनाकर किए गए ये हमले पाकिस्तान, मध्य पूर्व, इंडोनेशिया और मोरक्को से किए गए थे. उन्होंने कहा कि कई हैकिंग समूहों ने इस्लामवादी समूह होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि यह संभवतः यह एक साइबर युद्ध हो सकता है. अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र साइबर ने इनमें से कई हमलों को विफल कर दिया. उन्होंने कहा कि नोडल कार्यालय ने सभी सरकारी विभागों के लिए एक सलाह तैयार की है, जिसमें उन्हें अपने साइबर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कहा गया है. 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर में पहलगाम के निकट बैसरन में आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे.


















