भिवाड़ी : मंशा चौक एवं कई सेक्टरों में बीड़ा के अधीन जलदाय विभाग की नलों में गंदा पानी आने से स्थानीय लोगों में रोष का माहौल है। नलों में गंदा पानी आने से परेशान सेक्टर वासियों ने जलदाय विभाग में बात की तो एक मैडम ने कहा कि कल तक ठीक करवा देंगे, जबकि दूसरी मैडम ने कहा कि अधिकारियों से बात करो। नलों में गंदा पानी आने से, पीने के पानी और नहाने की समस्या हो गई है, जिससे स्थानीय निवासी बेहद परेशान है। लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द समस्या समाधान करने की मांग की है।
Advertisements




Advertisements

Advertisements

Advertisements

