लोहरदगा : लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सिडीपा-बदला रोड पर एक बड़ा हादसा उस वक्त हो गया जब एक मालवाहक ट्रक और उस पर लदी जेसीबी मशीन बिजली की हाइटेंशन तार की चपेट में आ गई। हादसे में दोनों गाड़ियां जलकर पूरी तरह राख हो गईं, हालांकि चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली।
जानकारी के अनुसार, बगड़ू से तेतर टोली की ओर जा रहे मालवाहक ट्रक पर एक जेसीबी मशीन लदी हुई थी। जैसे ही वाहन बक्सिडीपा-बदला रोड के समीप पहुंचा, जेसीबी मशीन 11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार से टकरा गई। इस टक्कर के चलते शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक और जेसीबी मशीन को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना मिलने पर सेन्हा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को भी बुलाया गया। दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों वाहन पूरी तरह से जल चुके थे। बताया जा रहा है कि जले हुए ट्रक और जेसीबी मशीन हजारीबाग के कांग्रेसी नेता अरुण साहू की हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाह व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं और इसे विभाग की गंभीर चूक बताया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।