LPG Cylinder Price Hike: आज 1 दिसंबर है यानी महीने की पहली तारीख और पहले दी दिन आम आदमी को महंगा की झटका लग गया. दरअसल, आज रविवार को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो गया.
बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की एक तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा के बाद इनमें बदलाव करती हैं. इसी के तहत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने रविवार को गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया है.
हालांकि ये बढ़ोतरी 19 किग्रा वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में की गई है. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14.2 किग्रा वाले सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं.
नई कीमतें आज से ही लागू
सरकारी तेल कंपनियों द्वारा एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफे के बाद नई कीमतें आज यानी 1 दिसंबर से ही देशभर में लागू हो गईं. बता दें कि इससे पहले अक्टूबर और नवंबर में भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. तब भी तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया था और घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर रहे थे।
जानें कहां कितने बढ़े एलपीजी सिलेंडर के दाम
1. 1 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 16.50 रुपये का इजाफा हुआ है. इसके बाद ये बढ़कर 1818.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया. इससे पहले दिल्ली में व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम 1802 रुपये थे.
2. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 16.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद यहां कमर्शियल गैस सिलेंडर 1771 रुपये में मिल रहा है. इससे पहले यहां व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम 1754.50 रुपये थे।
3. जबकि कोलकाता में आज 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 15.50 रुपये का इजाफा हुआ है. अब यहां कमर्शियल सिलेंडर 1927 रुपये प्रति सिलेंडर मिल रहा है जो पहले 1911.50 रुपये प्रति सिलेंडर था.
4. वहीं चेन्नई में 19 किग्रा वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 16 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है. जो अब 1980.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. जो पहले 1964.5 रुपये प्रति सिलेंडर थी।