बिहार : पुलिस पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला बक्सर से सामने आया है। जहां शराब उतार रहे धंधेबाजों ने उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिसवालों पर…
बक्सर शहर के राज घाट पर शराब उतार रहे धंधेबाजों ने उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस वालों पर सबों ने फायरिंग शुरू कर दी। किसी तरह सभी ने जान बचायी। हालांकि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार की तड़के उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली कि यूपी से नाव के जरिए लाई गई शराब राज घाट पर उतारी जा रही है।
सुबह करीब चार बजे जैसे ही पुलिस पहुंची धंधेबाज फायरिंग करते हुए भाग निकले। पुलिस टीम ने मौके से दो बड़े बोरों में बंद शराब और एक बाइक बरामद की। इधर, घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। टाउन पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शराब के धंधेबाजों की पहचान कर ली गई है। अभी तक चार लोग चिह्नित किए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने शाम होते-होते दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पूछे जाने पर पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।