पटना: 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। पुलिस ने अभ्यर्थियों को जेपी गोलंबर से खदेड़ दिया है। वे पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। आज वे गांधी मैदान से इस मकसद से निकले थे कि उनकी नीतीश कुमार सरकार से बातचीत होगी, लेकिन बीच में ही बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की गई। कैंडिडेट्स नहीं रुके और वे बैरिकेड्स को तोड़ते हुए आगे बढ़ते रहे। आखिर में जब वे जेपी गोलंबर पहुंचे तो पुलिस ने उनपर पानी की बौछारें कर दीं।इस मामले में पुलिस ने प्रशांत किशोर सहित 600 से अधिक लोगों पर प्रतिबंधित एरिया पर प्रदर्शन करने को लेकर एफआईआर दर्ज किया है।
Advertisements