उत्तर प्रदेश : इटावा में दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रही यात्रियों से भरी एक बस हाईवे पर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार 40 यात्री घायल हो गए। यात्रियों ने बताया कि बस ड्राइवर को नींद आ जाने की वजह से ये घटना हुई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल से सैफई पीजीआई अस्पताल में रेफर किया गया है।
बुधवार रात 9:30 बजे 56 सवारियों से भरी बस दिल्ली से प्रयागराज के लिए निकली थी, जहां महेवा नेशनल हाईवे पर बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। बताया जा रहा है कि प्रयागराज जाते हुए बस जब नेशनल हाईवे पर पहुंची तो बस ड्राइवर को नींद आ गई, जिस वजह से ये हादसा हो गया। हादसे में बस में सवार 56 लोगों में से 40 घायल हो गए।