साहिबगंज : तालझारी थाना क्षेत्र में पहाड़ी के पास जसकुटी में 17 दिनों से लापता विवाहिता महिला का नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। महिला का शव सड़ जाने के कारण पुलिस उसे अभी अज्ञात मानकर मामले की जांच में जुटी थी । हालांकि शव के पास से महिला की जूती, हैंडबैग, घड़ी और बैंक पासबुक मिली, जिससे उसके पति नित्यानंद कर्मकार ने उसकी पहचान की। मंगलवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चमदी पहाड़ के पास झाड़ी में एक शव पड़ा है। शव की पहचान मलाही टोला, राजमहल की ऋतु देवी के रूप में हुई है, जो 7 अप्रैल से लापता थी।
नित्यानंद ने बताया कि 7 अप्रैल को ऋतु पासबुक लेकर बैंक जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन शाम तक नहीं लौटी, उसका मोबाइल भी बंद था. काफी तलाश के बाद 8 अप्रैल को उसने राजमहल थाना में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।नित्यानंद ने आरोप लगाया कि गांव का गणेश साहा उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था और कई बार अश्लील इशारे करता था।पत्नी ने कुछ महीने पहले इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद उसने गणेश को चेतावनी दी थी. नित्यानंद को पूरा विश्वास है कि गणेश ने ही ऋतु का अपहरण कर हत्या की और शव झाड़ी में फेंक दिया।
शव की पहचान कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
इस घटना पर एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।शव पूरी तरह सड़ा होने के कारण अभी अज्ञात मानकर जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।














