बुलंदशहर : यूपी के बुलंदशहर के नगर क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ आईसीयू में घुसकर छेड़छाड़ की गई। महिला चिकित्सक के बार-बार मना करने के बावजूद आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। पीड़िता ने अस्पताल के मैनेजर से शिकायत की, किंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता ने नगर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी कोलकत्ता में महिला चिकित्सक से दरिंदगी का मामला तूल पकड़ा हुआ है। ऐसे में कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तमाम कवायद की जा रही है। इसके बावजूद नगर कोतवाली क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में महिला चिकित्सक से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। नगर कोतवाली में एक कालोनी में रहने वाली पीड़ित महिला चिकित्सक ने बताया कि वह निजी अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर है।
पीड़िता के अनुसार 29 अगस्त को अस्पताल में राउंड पर थी। जब वह राउंड लेते हुए आईसीयू पहुंची, तो वहां अस्पताल मालिक का रिश्तेदार गोपाल पुत्र नामालूम भी पहुंच गया। आरोपी ने आईसीयू के अंदर ही उसके साथ बदतमीजी करते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने के बावजूद आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इस पर पीड़िता ने अस्पताल के मैनेजर से शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में उसे आरोपी से खतरा बना हुआ है। नगर पुलिस ने आरोपी गोपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।