नई दिल्ली : आयकर विभाग देश में धन के लेन देन पर नजर रखता है। वहीं, कहीं भी गड़बड़ी मिलने पर आयकर विभाग (Income Tax) की ओर से कार्रवाई की जाती है। फिलहाल आयकर भरने के अंतिम दिन चल रहे हैं। ऐसे में आयकर के नियमों में बदलाव भी किया जा रहा है। वहीं, आयकर विभाग की सबसे बड़ी रेड में इतने रुपये मिले की नोट गिनते गिनते अधिकारी भी थक गए। आईटीआर भरने के लिए इस साल के अंतिम दिन चल रहे हैं। अगर आपने आईटीआर (ITR) नहीं भरी हैं तो अपने इनकम टैक्स को जरूर भर दें, नहीं तो आयकर विभाग की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। आयकर विभाग की कार्रवाई से आप बच नहीं पाएंगे।
आयकर विभाग (Income Tax Raid) लगातार छापा मारता रहता है। देश में आयकर विभाग की अब तक की सबसे बड़ी रेड में इतना कैश मिला कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे। नोट गिनने के लिए बैंकों से कर्मचारियों और मशीनों को मंगाना पड़ा। नोटों को ट्रक में भरकर लेकर जाना पड़ा। आइए जानते हैं इस रेड के बारे में।
आयकर की रेड से आ जाते हैं अच्छों अच्छों को पसीने
आयकर विभाग की रेड के बारे में सुनकरअच्छों-अच्छों के पसीने निकल आते हैं। आयकर विभाग देश में समय-समय पर टैक्स में गड़बड़ करने वालों के ठिकानों पर छापेमारी करता रहता है। जब आयकर (Income Tax) विभाग की टीम कार्रवाई करती है तो बड़ी संख्या में पैसे और कीमती सामान बरामद किया जाता है। देश में अब तक की सबसे बड़ी इनकम टैक्स की रेड में भी ऐसा ही हुआ था।
टीम को किया गया सम्मानित
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से 21 अगस्त को देश की सबसे बड़ी आयकर रेड (Income Tax) को अंजाम देने वाले विभाग की टीम को सम्मानित किया। बता दें कि यह रेड पिछले साल ओडिशा में एक डिस्टिलरी समूह के खिलाफ की गई थी। इसमें इतना कैश बरामद हुआ कि आप सुनकर हैरान रह जाओगे। आयकर जांच के प्रमुख निदेशक एस के झा और अतिरिक्त निदेशक गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व वाली आयकर टीम कोसीबीडीटी उत्कृष्टता प्रमाणपत्र दिया गया।
आयकर टीम की कार्रवाई चली दस दिन तक
पिछले साल 6 दिसंबर को ओडिशा के एक डिस्टिलरी समूह के कई परिसरों में कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। आयकर विभाग (Income Tax Raid) की कार्रवाई दस दिन तक चली और भर भर कर नोट मिले।
नोट गिनने के लिए बुलाने पड़े बैंक कर्मी
आयकर विभाग कार्रवाई के दौरान कुल 351.8 करोड़ रुपये के नोट मिले। यह अब तक की एजेंसी की सबसे बड़ी जब्ती थी। इस दौरान आयकर विभाग (Income Tax Department) ने जमीन पर स्कैनिंग व्हील वाली मशीन भी लगाई। इससे नीचे दबे कीमती सामानों की जांच की गई।
आयकर विभाग की टीम को नोट गिनने के लिए तीन दर्जन मशीनें मंगवानी पड़ी। वहीं, नकदी गिनने के लिए विभिन्न बैंकों और उनके कर्मचारियों की मदद ली गई। छापे (Income Tax Raid) में बरामद किए गए कैश को ट्रक में लोड करके कड़ी सुरक्षा के बीच आयकर विभाग में जमा कराया गया। पूरा सीन किसी फिल्म की तरह का था।
अब की जाएगी 4300000 करोड़ की रिकवरी
आयकर के टैक्स डिमांड को लेकर विभाग ने फिर से बड़ी तैयारी कर ली है। आयकर विभाग की ओर से 5000 केसेज पर अधिकारियों की नजर है। इनसे 4300000 करोड़ रुपये रिकवर किए जाने हैं। आयकर विभाग (Income Tax Raid) की ओर से कार्रवाई लगातार जारी रहेंगी, इसलिए अपनी आय पर जितना कर है, जरूर भर दें।