Chhattisgarh : राजनांदगांव और कोरबा में जघन्य हत्याएं हुई है. डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक विकलांग युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. वहीं दूसरी ओर कोरबा में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 28 वर्षीय भीम नेताम के रूप में हुई है. एक पैर से दिव्यांग युवक गांव के एक किराना दुकान में काम करता था. भीम नेताम का शव गांव के शासकीय स्कूल परिसर में मिला है, जहां बीती रात एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था. ग्रामीणों ने बताया कि शादी समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन रातभर किसी ने भी स्कूल परिसर में पड़े शव की ओर ध्यान नहीं दिया. शुक्रवार सुबह जब गांव के एक व्यक्ति की नजर शव पर पड़ी, तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही डोंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. वहीं कोरबा के श्यांग थाना क्षेत्र में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने की घटना सामने आई है. मामले में पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी युवक धोबी राम मंझवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


















