जादूगोड़ा “संवाददाता” : जादूगोड़ा यूरेनियम नगरी के लिए मंगलवार का दिन एक बहुत ही बड़ा खुशखबरी लेकर आया है। जादूगोड़ा यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड में लेखा विभाग में कार्यरत राकेश कुमार सिंह के पुत्र रोहित कुमार ने देश के सबसे बड़े प्रतियोगिता परीक्षा यूपीएससी में 518 रैंक लाकर अपना और जादूगोड़ा का नाम रोशन किया है। मंगलवार के शाम को आए परीक्षा के परिणाम के बाद जादूगोड़ा में हर्ष का माहौल हो गया। हर जगह बस इसी किया चर्चा होती रही। रोहित को बधाई देने के लिए उनके घर पर लोग पहुंचने लगे। यूसीआईएल के बड़े-बड़े अधिकारी उनके पिता रमेश कुमार को फोन पर बधाई देने लगे। इस संबंध में रोहित कुमार ने हिन्दुस्तान से बातचीत में बताया कि यह उनका छठ प्रयास था। जिसमें उसने 518 रैंक प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि देशभर में कुल 1009 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को पास किया है।रोहित जादूगोड़ा के परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई करता था। 2007 में उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा 89% अंक लाकर प्राप्त पास किया था। इसके बाद उन्होंने विज्ञान संकाय से 12वीं तक की पढ़ाई की। 12वीं की पढ़ाई के बाद वीआईटी वेल्लोर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। 2018 में बेंगलुरु में रहकर स्टैंडर्ड चार्ट बैंक में कार्यरत रहे। जहां इनको एक मोटे पैकेज में रखा गया था। उसके बाद देश के लिए और समाज के लिए कुछ अच्छा करने का जज्बा ने इन्हें यूपीएससी की तैयारी में ले गया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.