प्रतिनिधि, जादूगोड़ा : जादूगोड़ा यूसिल कंपनी के द्वारा टाउनशिप में महिलाओं और कर्मचारियों के परिवारों के लिए फिटनेस सुविधाओं की कमी को लेकर लंबे समय से आवाज उठाई जा रही है. इसके बावजूद, कंपनी ने अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. महिलाओं की फिटनेस के लिए माटीगोड़ा में एक विशेष मल्टी जिम स्थित है. हालांकि यह जिम टाउनशिप के बाहर होने के कारण कर्मचारियों की पत्नियों और महिलाओं को वहां जाने में समय, पैसा और अन्य जोखिम का सामना करना पड़ता है. कई बार महिलाओं को दुर्घटनाओं का भी डर बना रहता है।
महिलाओं की पहल…..
महिलाओं ने जिम को टाउनशिप के भीतर शिफ्ट करने की मांग को लेकर यूसिल कंपनी को कई बार आवेदन भी दिए हैं. इन आवेदनों पर सैकड़ों महिलाओं ने हस्ताक्षर भी किए हैं. यह पहल इसलिए की गई थी ताकि महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से फिटनेस की सुविधा प्राप्त हो सके।
कंपनी का रवैया……
इतने प्रयासों के बावजूद, कंपनी ने इस मुद्दे पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है. कोरोना महामारी के बाद फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है, लेकिन इसके बावजूद कंपनी ने महिलाओं के लिए कोई पहल नहीं की है.
परिणाम और समस्याएं महिलाओं को बार-बार टाउनशिप के बाहर स्थित जिम में जाने की परेशानी झेलनी पड़ती है. इससे न केवल उनका समय और पैसा बर्बाद होता है, बल्कि लंबे समय तक इस असुविधा के कारण महिलाएं फिटनेस को नजरअंदाज करने लगती हैं।
यूसिल को इस संदर्भ कोई निष्कर्ष निकलवाना चाहिए : अनीता
वही इस मामले मे एक महिला अनीता कुमारी ने कहा कि यूसिल कंपनी को इस विषय पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और महिलाओं के लिए फिटनेस सुविधाओं को टाउनशिप के भीतर उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाने चाहिए. यह न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए जरूरी है, बल्कि यह कर्मचारियों और उनके परिवारों के प्रति कंपनी की जिम्मेदारी को भी दर्शाता है।
महिलाओं की मांग माटीगोड़ा में स्थित मल्टी जिम को टाउनशिप के भीतर शिफ्ट किया जाए, महिलाओं और कर्मचारियों के परिवारों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक फिटनेस सुविधाएं प्रदान की जाएं।