नई दिल्ली: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ता तनाव उसी दिशा में मुड गया है, जिसका अंदेशा था. ईरान ने इजरायल पर ड्रोन अटैक कर दिया है. इजरायली सेना ने कहा कि ईरान ने अपने क्षेत्र से इजरायल पर ड्रोन लॉन्च किए. ईरान के हमले के बाद इजरायली डिफेंस फोर्स हाईअलर्ट पर है और लगातार हालात की निगरानी कर रहा है. इजरायली एयरफोर्स फाइटर जेट और इजरायली नौसेना के जहाजों के साथ ही आईडीएफ ने एरियल डिफेंस एरे को भी हाईअलर्ट पर रखा है. इजरायली वायु और नौसैनिक क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं. इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव के किरया में वॉर कैबिनेड की मीटिंग बुलाई है.
ईरान और इजरायल के बीच बढ़े तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ व्हाइट हाउस में मीटिंग कर रहे हैं. उधर, ईरान की ओर से किए गए इस ड्रोन अटैक के बाद ईरानी लीडर खामेनेई के आधिकारिक X हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, इसमें खेमेनई ने कहा कि दुष्ट शासन को दंडित किया जाएगा.
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हाल के वर्षों में और विशेष रूप से बीते कुछ सप्ताह में इज़राइल, ईरान द्वारा सीधे हमले की तैयारी कर रहा है. हमारी रक्षात्मक प्रणालियां तैनात हैं. हम डिफेंस और अटैक आक्रामक दोनों तरह से किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं. इज़राइल मजबूत है. आईडीएफ मजबूत है. जनता मजबूत है. – अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इजराइल के खिलाफ ईरान के हमलों पर ताजा जानकारी के लिए मैं अभी-अभी अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से मिला. ईरान और उसके प्रतिनिधियों से खतरों के खिलाफ इज़रायल की सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दृढ़ है.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इज़रायल के खिलाफ ईरानी हमलों की निंदा की. उन्होंने कहा कि हम इजरायल के साथ खड़े हैं. हमास के क्रूर 7 अक्टूबर के हमले का समर्थन करने के बाद ईरानी शासन की हमले कर इस क्षेत्र को और अस्थिर कर दिया है. हम इन हमलों से अपनी और अपने लोगों की रक्षा करने के इज़राइल के अधिकार का समर्थन करते हैं.
IDF ने पुष्टि की कि ईरान ने मिसाइलें लॉन्च की हैं. साथ ही कहा कि इस समय इजरायली एयर फोर्स के कई विमान मुस्तैद में हैं, हम किसी भी खतरे का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं.
-इजरायल सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि ईरानी हमले पर इजरायली प्रतिक्रिया स्पष्ट और निर्णायक होगी. – AFP के मुताबिक लेबनान के ईरान समर्थित हिजबुल्ला ने कहा कि इजरायल के कब्जे वाले गोलान पर रॉकेट दागे गए हैं. जानकारी के मुताबिक यमन विद्रोहियों ने ईरान के साथ समन्वय में इज़राइल पर ड्रोन लॉन्च किए हैं. – आईडीएफ ने उत्तरी गोलान हाइट्स, दक्षिणी इज़राइल के नेवातिम क्षेत्र, डिमोना और इलियट के निवासियों को अगली सूचना तक शेल्टर होम के करीब रहने का निर्देश दिया है. – कई मध्य पूर्वी देशों ने घोषणा की है कि वे इज़रायल पर जवाबी ईरानी हमले के मद्देनजर अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर रहे हैं और उड़ानों को डायवर्ट कर रहे हैं.
देखें वीडियो..
#WATCH | Tel Aviv: Iranian drones intercepted by Israel's Iron Dome, as Iran launches a drone attack against Israel by sending thousands of drones into its airspace.
(Source: Reuters) pic.twitter.com/GyqSRpUPF1
— ANI (@ANI) April 14, 2024
– ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरून ने कहा कि इज़रायल पर ईरान के हमलों से मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ेगा. ब्रिटेन ने ईरानी शासन से हमलों को रोकने का आह्वान किया है, जो किसी के हित में नहीं है. – व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के आधिकारिक प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने ट्वीट कर कहा कि ईरान ने इज़राइल के खिलाफ हवाई हमला शुरू कर दिया है. राष्ट्रपति बाइडेन को उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम द्वारा स्थिति पर नियमित रूप से अपडेट किया जा रहा है. उनकी टीम इजरायली अधिकारियों के साथ-साथ अन्य सहयोगियों के साथ लगातार संपर्क में है. राष्ट्रपति बाइडेन ने स्पष्ट कर दिया है कि इजरायल की सुरक्षा के लिए हमारा समर्थन मजबूत है. – इज़रायल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि कुछ समय पहले ईरान ने अपने क्षेत्र के भीतर से इज़राइल की ओर यूएवी लॉन्च किया था. आईडीएफ हाई अलर्ट पर है और हर स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है. हम जनता से होम फ्रंट कमांड के निर्देशों और आईडीएफ की घोषणाओं का पालन करने के लिए कहते हैं.