बोकारो : धनबाद से आई एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बोकारो के गोमिया अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी ललन कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ललन कुमार पैसे नहीं देने पर बार-बार परेशान कर रहा था। पीड़ित ऑफिस का चक्कर काट कर तंग आ गया था। आखिरकार उस व्यक्ति ने इसकी शिकायत एसीबी धनबाद से की।
गोमिया अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मी ललन कुमार ऑनलाइन नाम सुधारने को लेकर 20 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे तभी एसीबी की टीम ने उन्हे धर दबोचा। ललन कुमार को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसे लेकर धनबाद चली गई।धनबाद एसीबी के डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गोमिया अंचल कार्यालय में छापेमारी की गयी। ललन कुमार गोमिया अंचल के हल्का नंबर एक, दो, तीन एवं चार का राजस्व कर्मचारी के रूप में कार्यरत था।