बोकारो बंद के दौरान बंद समर्थकों ने जमकर काटा बवाल, आने-जानेवाले दर्जनों वाहनों को पहुंचाया नुकसान, दूंदीबाद में एक बुलेट में लगी आग को सुरक्षाबलों ने बुझाया….
BOKARO : बोकारो बंद के दौरान शुक्रवार को बंद समर्थकों ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के आने-जानेवाले रास्ते पर जमकर बवाल काटा. गुरुवार की देर रात को हरला थाना क्षेत्र के ऐश पौंड एरिया में खड़ी एक जेसीबी व तीन हाइवा में लाग लगा दी. कोशिश के बाद भी चारों वाहनों को नहीं बचाया जा सका. सभी वाहन रामकृपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के थे. देर रात को ही नयामोड़ से सेक्टर चार आनेवाले रास्ते के बीच एडियम बिल्डिंग वाले रास्ते में एक बस में भी आग लगा दी गयी. बस जलकर राख हो गयी. बस इलेट्रोस्टील अपने कर्मचारियों को लेने निकली थी. लेकिन उपद्रवियों ने एडियम बिल्डिंग के आगे मुख्य मार्ग पर रोक कर चालक को उतार कर भगा दिया. इसके बाद उसमें आग लगा दी.
गुरुवार की रात आठ बजे से 10 बजे के बीच विभिन्न सेक्टरों के आने व जाने वाले रास्ते में दर्जनों दो व छोटे चार पहिया वाहनों के शीशे तोड़ दिये गये. सबसे अधिक बवाल हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ बसंती मोड़ के समीप किया. बाइकों को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया गया. लोग गुजारिश करते रहे, लेकिन उपद्रव करनेवालों पर कोई असर नहीं पड़ा. अपनी-अपनी टूटी गाड़ी लेकर लोग परेशान करनेवाली भीड़ से बचते-बचाते घर की ओर निकले.
दुकानदारों से झड़प करनेवालों को पुलिस ने खदेड़ा
शुक्रवार को भी स्थिति कम नहीं रहीं. रास्ते पर निकले आमलोगों को निशाना बनाया गया. दुर्व्यवहार के साथ-साथ सभी तरह के दो व चार पहिया वाहनों को निशाना बनाया गया. बीएस सिटी व सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सीमा पर दूंदीबाद बाजार में बंद समर्थकों ने दुकान बंद कराने को लेकर दुकानदारों से जमकर झड़प की. इसी बीच किसी आंदोलनकारी ने एक बुलेट में आग लगा दी. सूचना मिलने पर तुरंत घटना स्थल पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन के साथ सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप व सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह दलबल के साथ पहुंचे. बुलेट को आग से बचाया. उपद्रवियों को पुलिस बल ने खदेड़ कर भगाया.