भरतपुर। भरतपुर में आज सुबह बस और ट्रेलर की आमने सामने टक्कर हो गयी. हादसे में बस के दो यात्रियों की मौत हो गयी और छह गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज आरबीएम अस्पताल में चल रहा है. मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राजस्थान लोक परिवहन सेवा की बस बयाना से भरतपुर की तरफ जा रही थी. सरसों अनुसंथान केंद्र पर मथुरा की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने बस में टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद ट्रेलर घर में घुस गया. घर का मालिक घटना के वक्त बाहर खड़ा था. ट्रेलर के घुसने से घर का अगला हिस्सा टूट गया. हादसे में रति राम का परिवार बाल-बाल बचा. रति राम ने घर के अंदर भागकर जान बचायी. बस-ट्रेलर की टक्कर में जान गंवाने वाले मुसाफिरों की पहचान हो गयी है।
रेल कर्मी प्रताप सिंह बिचौली थाना उच्चैन के रहने वाले थे. दूसरे मृतक की शिनाख्त हरभान के रूप में हुई है. नगला ठिकरिया के रहने वाले हरभान बस से भरतपुर जा रहे थे. पुलिस ने दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. सड़क दुर्घटना में बस के ड्राइवर को मामूली चोट आई है. ट्रेलर ड्राइवर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. लोगों का आरोप है कि ट्रेलर ड्राइवर शराब के नशे में था. पुलिस ने बस और ट्रेलर को जब्त कर लिया है. ट्रेलर ड्राइवर से पूछताछ जारी है. हादसे की सूचना पर कलेक्टर डॉ. अमित यादव और एएसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी ली. कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि राजस्थान लोक परिवहन सेवा की बस और ट्रेलर में टक्कर हो गई है. हादसे में दो यात्रियों की मौत हुई है और 6 घायल हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।