Uttar pradesh : यूपी के हाथरस में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया, इस हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत हो गई, वहीं दो की हालत खराब बताई जा रही है। यह हादसा हाथरस सादाबाद मार्ग पर संत फ्रांसिस स्कूल के निकट शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे के लगभग एक डंपर ने गंगाजल लेकर जा रहे 8 कांवड़ियों को कुचल दिया। इनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। आगरा के एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि हमे डंपर के चालक के बारे में जानकारी मिली है। वह जल्द ही पकड़ा जाएगा।
हरिद्वार से ग्वालियर जा रहे थे…
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सभी गंगाजल लेकर हरिद्वार से ग्वालियर जा रहे थे । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल दो कावड़ियों को उपचार के लिए आगरा भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एडीजी आगरा जोन और आईजी अलीगढ़ मौके पर आ गए। बताया जाता है कि हादसे का शिकार सभी लगो बांगि खुर्द थाना उटीला जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश के निवासी हैं।
UPDATE | After one injured died during treatment, death toll rises to 6 in the incident where Kanwariyas from Madhya Pradesh’s Gwalior were mowed down by a truck in Hathras district, Uttar Pradesh earlier today.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 23, 2022
बिजनौर में तीन कांवड़िये घायल….
वहीं दूसरी तरफ बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र में कांवड़ियों की बाइक को ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन कांवड़िए घायल हो गए। राहगीरों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
हादसा थाना क्षेत्र के हरिद्वार रोड पर हाजीपुरा के पास देर रात 10 बजे हुआ। यहां मेरठ के रहने वाले गौरव, रग्घू, अभिषेक बाइक से हरिद्वार से जल लेने के लिए जा रहे थे। हरिद्वार रोड पर एक ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। तीनों कांवड़िए गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी।