CHANAKYA SHAH: लोगों की सुरक्षा में कही चूक न हो जाए कहीं किसी तरह का विवाद न हो जाए। सभी अमन चैन की नीद ले इसके लिए। खाकी वर्दी में जवान हमेशा अपनी ड्यूटी में मग्न रहते हैं। लेकिन इनके ऊपर कोई गाड़ी चढ़ा कर इनकी जान ले ले ये तो सरासर गलत है। और खाकी की सुरक्षा व उनकी जान पर सवाल खड़ा कर रहा है। देश के दो कोने से दिल को झकझोर देने वाली खबर मिली है। एक तो हरियाणा में भू माफियाओं ने हरियाणा के नूंह जिले में खनन माफिया सरकारी तंत्र को धत्ता बताकर खनन कार्य में जुटे हुए थे, जब एक डीएसपी ने खनन माफिया के रास्ते में दीवार बनना चाहा तो उस पर गाड़ी चढ़ाकर कुचल डाला गया। जिससे डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गई। डीएसपी सुरेंद्र सिंह की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में माफिया की दहशत बढ़ गई है। ठीक इसी तरह की घटना मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में हुई थी, जब खनन माफिया के गुर्गे ने डीएसपी को कुचलकर मार दिया था। उसी तरह झारखंड के रांची में गो तस्करों ने महिला एसआई संध्या टोपनो को मौत के घाट उतार दिया। संध्या टोपनो की गलती बस इतनी थी की ओ गो तस्करों को रोकना चाहती थी। और इसका खामियाजा उनको अपनी जान गवानी पड़ी। इनलोगो का मन इस कदर बढ़ गया है कि ये लोग जनता के सुरक्षा व्यवस्था को ही अपनी गाड़ी के आगे दबा दे रहे। ये झारखंड सरकार और हरियाणा सरकार के लिए बहुत की शर्म की बात है। इसकी जितनी निंदा व भर्त्सना की जाए वह कम है। ऐसा लग रहा है कि गलत काम को करने से रोकने पर इनको अपनी जान से जानी पड़ेगी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.