जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंदी मनोज सिंह की हत्या करने के मामले में जमशेदपुर सिविल कोर्ट की ओर से कक्षपाल श्रीराम अंगरिया को 18 अगस्त को फांसी की सजा सुनायी गयी थी. इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था. जिस दिन कोर्ट की ओर से उसे दोषी करार दिया गया था, उस दिन भी वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ था. तब से ही पुलिस उसकी टोह ले रही थी. शहर की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी श्रीराम अंगरिया चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र में अपने मामा के घर पर छिपा हुआ है. इसके बाद पुलिस टीम ने उसके मामा के घर पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया. हालाकि गिरफ्तारी के समय वह अपनी पहचान छिपाने का काम कर रहा था, लेकिन पुलिस ने अंततः उसे दबोच लिया. उसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Advertisements
Advertisements