बूंदी: हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी का राजस्थान के बूंदी में कजली महोत्सव मेले में डांस प्रोग्राम था. इस दौरान भारी संख्या में लोग सपना का डांस देखने के लिए पहुंच गए. कार्यक्रम स्थल पर इतनी भीड़ हो गई कि पुलिस को लोगों पर लाठी चलानी पड़ी. पुलिस ने बैरिकेडिंग कर किसी तरह से कार्यक्रम में आए लोगों को मैनेज किया और कार्यक्रम पूरा कराया.
दरअसल, बूंदी में कजली महोत्सव मेले में स्टार नाइट के दौरान बूंदी नगर परिषद द्वारा हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी को डांस प्रोग्राम के लिए बुलाया गया था. सपना चौधरी को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पहुंचे हुए थे. वहां के हालात ऐसे हो गए थे कि भयंकर भीड़ हो गई थी. स्थिति काबू से बाहर हो रही थी. पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए सपना का डांस देखने आए लोगों पर लाठियां चलाईं.
बूंदी में सपना चौधरी का कार्यक्रम pic.twitter.com/JqaDAUiNDK
— Ashish Jain/आशीष जैन (@jaina111) September 15, 2023
बूंदी पुलिस का भीड़ को मैनेज करने में पसीना छूट गया. सपना-सपना चिल्लाते युवाओं के हुजूम के कारण व्यवस्था बिगड़ गई थी. पुलिस ने बैरिकेडिंग करके किसी तरह से भीड़ को कंट्रोल कराया. इधर, मंच पर सपना को देखकर युवाओं का जोश बढ़ता ही जा रहा था. भीड़ में खड़े होकर लोगों को मैनेज करते हुए बूंदी पुलिस के जवानों के वीडियो भी सामने आए हैं. कजली महोत्सव मेले में सपना चौधरी की 45 मिनट तक परफोर्मेंस हुई. इस दौरान उन्होंने कई सारे गानों पर डांस किया. सपना को देखकर कार्यक्रम में आए लोगों ने जमकर तालियां, सीटी बजाईं. हर कोई अपने मोबाइल फोन में सपना के डांस के वीडियो रिकॉर्ड करता नजर आया. वहां पर एक बस पर भी दर्जनों युवक चढ़ गए और सपना का डांस देखते नजर आए. सपना की एक झलक पाने के लिए युवाओं ने पुलिस की लाठी भी खाई. वहीं, सपना चौधरी ने बंदी की जनता का शुक्रिया अदा किया. सपना ने जल्द ही फिर से बूंदी आने का वादा यहां के लोगों से किया है.