सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नये अध्यक्ष बने भगवान सिंह, चुनाव में जीते, भगवान सिंह से मिंदी और महेंद्र की हुई करारी हार….
जमशेदपुर : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के बुधवार को हुए चुनाव में भगवान सिंह ने जीत दर्ज की है. भगवान सिंह के सामने कोई भी चुनाव में नहीं टिक सका. इस चुनाव में कुल 211 लोगों को वोट देना था. सुबह से मतदान चल रहा था. 211 में से कुल 185 लोगों ने मतदान किया. मतदान के दौरान लोगों में उत्साह देखा गया. अंतिम समय तक कुल 185 लोगों ने मतदान किया. इसमें से 170 मत के साथ भगवान सिंह विजेता बन गये. वहीं, हरमिंदर सिंह मिंदी को कुल 10 मत प्राप्त हुए जबकि महेंद्र सिंह को कुल 3 वोट ही मिल पाया. दो वोट रिजेक्ट हो गये, जिसके बाद 160 मतों के भारी अंतर के साथ भगवान सिंह विजेता बने।
उनके विजेता बनने के बाद ढोल नगाड़ों के बीच भगवान सिंह का चौतरफा स्वागत किया गया. विवादों को पीछे छोड़ते हुए चुनाव करा दिया गया, जिसके बाद अंतत: रिजल्ट हुआ और भगवान सिंह अब सीजीपीसी के नये प्रधान बन चुके है. उनके साथ सरदार शैलेंद्र सिंह, इंदरजीत सिंह, टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमित सिंह तोते, टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर और भाजमो नेता जोगिंदर सिंह जोगी जैसे लोग चुनाव प्रचार में लगे हुए थे. जैसे रिजल्ट हुआ, वैसे ही खुशियां मनायी गयी. होली और दिवाली लोगों ने मनायी. भगवान सिंह ने चुनाव जीतने के बाद लोगों ने उनको गोद में उठा लिया।