जमशेदपुर : देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जंयती के नाम पर बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित डाकबंगला परिसर में नौ दिवसीय सुभाष मेला सह गुंज महोत्सव का कार्यक्रम का चौथे दिन कौन बनेगा लखपति और बगल में चल रहा खाकपति का हब्बा-डब्बा जुआ। मंच पर मौजूद थे घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सत्यजित रजक गरीब जनता की लूट कार्यक्रम को प्रोत्साहन दे रहे हैं।
आपको बताते चले की नेता जी सुभाष वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक सह विधायक समीर महंती के नेतृत्व में पिछले 18 वर्ष से नेताजी सुभाष मेला सह गुंज महोत्सव का आयोजन हो रहा है। ज्ञात हो की मैराथन दौड़ कार्यक्रम में जिला के वरीय पुलिस अधिकारी ने शिरकत किया था। आज कौन बनेगा लखपति और रात में आर्केस्ट्रा का आयोजन होगा। मेला के नाम पर दुकान भी लगाए गए हैं। बगल में दो स्थानों पर हब्बा-डब्बा का खेल चल रहा है। इसमें युवा वर्ग उमड़ पड़े हैं।
कार्यक्रम से ज्यादा जुआ के खेल में भीड़ जुटे रहा हैं। कार्यक्रम में कोई भी अधिकारी शिरकत करने तो आते हैं, लेकिन मेला का परिभ्रमण नहीं करते है। सभी जान रहे पुलिस तैनात हैं, अधिकारियों का आना जाना लगा हुआ है। ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस-प्रशासन के सरंक्षण के आड़ में जुआ खेल को चलाया जा रहा है। इससे जनता खाकपति बन रहे हैं और आयोजक लखपति. अगर यही हाल रहा तो क्षेत्र में जुआ खेल बेरोकटोक चलता रहेगा और आम जनता लूटती रहेगी।