जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी स्वर्णरेखा और खरकई नदी के संगम स्वर्णरेखा नदी घाट पर महाशिवरात्रि के मौके पर अहले सुबह पांच बजे से ही साधु संतो का शाही स्नान शुरू हो गया था. वाराणसी समेत विभिन्न राज्य से साधु संत पहुंचे शाही स्नान मे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए। दोमुहानी स्वर्णरेखा नदी घाट पर नागा बाबा समेत वाराणसी से आये साधु संतो ने शाही स्नान के बाद नदी घाट पर ही कृतिम शिवलिंग पर पूजा अर्चना की। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता न शाही स्नान के मौके पर पूजा अर्चना के साथ सभी साधु-संतों को सम्मानित किया।
शाही स्नान के बाद सुबह दस बजे से पूजा शुरू हो जायेगी. सुबह दस से बारह बजे तक भोलेदानी की पूजा होगी. जलाभिषेक किया जायेगा. पंडित शास्त्री की देखरेख में पूजन कार्य किया जा रहा है । संध्या सवा पांच बजे से काशी के अस्सी घाट के ग्यारह पंडित आचार्य मोहित की देखरेख में स्वर्णरेखा आरती करेंगे। महाशिवरात्रि को देखते हुए सोनारी दोमुहानी स्थित आरती घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया है। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य भजन संध्या का आयोजन किया गया है. इसमें भजन गायक भरत शर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगे. वे शिव के साथ-साथ माता के भजन भी लोगों को सुनायेंगे. भजन कार्यक्रम संध्या 6:45 बजे शुरू होंगा।