राजनगर : पिछले माह तेज आंधी और बारिश की वजह से काफी सारे आवास क्षतिग्रस्त हो गए थे उनमें से एक शुरू पुरती का घर भी पूरी तरह से एस्वेस्टस उड़ गए थे किसी तरह से मजदूरी करके पालन पोषण अपने बच्चों का कर रही हे उनके पति सिकंदर पुरती का भी एक साल पहले देहांत हो गया है मानो उनके लिए मुसीबतों का पहाड़ आ गया है। बच्चो का पालन पोषण करें या घर बनाएं ?
शुरू पुरती के चार बच्चे हैं मनीषा पुरती 13 वर्ष, शिवानी पुरती 10 वर्ष , दुर्गा चरण पुरती 7 वर्ष, कृष्णा पुरती 5 वर्ष है। इसकी जानकारी जैसे ही उप विकास आयुक्त के निर्देश पर काम कर रही टीम को मिली तुरंत ही डुमरडीह पंचायत की विक्रमपुर गांव पहुँची। टीम का नेर्तव सावन सोय कर रहे थे। उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई ने कहा कि इस तरह की जरुरतमंद को प्राथमिकता के रुप में लेकर मदद किया जाए अभी वर्तमान में इस परिवार को सुखा राशन दिया गया है शुरू पुरती को मनरेगा एवं आवास योजना में रोजगार दिया जाएगा बहुत ही जल्द आवास योजना, विधवा पेंशन, बच्चों को पेंशन स्कीम से जोड़ने की बात कही राशन कार्ड में छुटे हुए हुए तीन बच्चों का नाम भी जोड़ने का निर्देश दिया साथ ही इस तरह के जरूरतमंद मिलते हैं तो स्थानीय प्रशासन को तुरंत सूचना दे। मौके पर प्रखंड समन्वयक सावन सोय, बाल संरक्षण विभाग के जिला समन्वयक साधु चरण महतो, लक्ष्मी मुर्मू, पंचायत सचिव नंदलाल महतो, स्वयंसेवक कपिल देव महतो, कैलाश प्रसाद महतो, रंजीत कुमार महतो, माला रानी महतो, सोमनाथ महतो आदि उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.