जमशेदपुर : “हो” भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने हेतु गुजरात से दो युवा लक्ष्मण बिरूवा व जय हरि मरांडी मोटरसाइकिल रैली कर पुराना कोर्ट स्थित अंबेडकर चौक पहुंचने पर उन दोनो का समाज के लोगों ने अभिनंदन कर भव्य स्वागत किया औऱ बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर कि प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इसके पश्चात पूर्वी सिहभुम के उपायुक्त श्रीमति विजया जाधव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम “हो” भाषा को आठवी अनुसूची में शामिल कराने का माँग पत्र सौंपा। डीसी विजया जाधव ने दोनो युवा को बधाई दी औऱ ऐसे ही भाषा क्षेत्र में काम करते रहिए निश्चित ही सफलता मिलेगी ऐसी शुभकानाएं दी।
गुजरात ,महाराष्ट्र ,छतीसगढ़, बिहार ,पश्चिम बंगाल ,ओडिशा औऱ झारखंड राज्यों में हो भाषा वारंग चिति लिपि का प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक कर रहे है। ऑल इंडिया हो लेंग्वेज एक्शन कमिटी, आदिवासी युवा महासभा, ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन, उरांव समाज, मुखी समाज, हो समाज सितरमडेरा, आदिवासी हो समाज महासभा आदि संगठनों ने स्वागत किया।
माँग पत्र सौंपने में ऑल इंडिया हो लेंग्वेज एक्शन कमिटी के राष्ट्रीय सचिव सुरा बिरूली आप्त सचिव रायमूल बानरा, जिलाध्यक्ष गोमिया सूंडी, रैना पुरती, शिव हांसदा, रवि सावैया, वीर सिंह बिरूली, संगीता समाड, उपेंद्र बानरा, दुर्गा बारी, अजय बिरूली, प्रकाश पुरती, सुशील, सरस्वती बिरूवा, राकेश उरांव, शंभू मुखी, मनोरंजन बिरूवा, अजीत तिर्की।