चांडिल : चांडिल पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से भूमाफिया ने आसनबनी फदलोगोड़ा में ग्रामीणों के विरोध के बाबजूद जबरन प्राचीन ग्राम पूजा स्थल प्राकृतिक नाला (जुड़िया) को बंद कर सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया. मौके पर मौजूद पुलिस ने ग्रामीणों के एक नहीं सुनी, आसनबानी पंचायत के जन प्रतिनिधि वार्ड सदस्य संजय प्रमाणिक द्वारा पूजा स्थल और सरकारी नाला को मिट्टी डाल कर बंद किया जाने के वैध पेपर दिखाने की मांग करने पर नहीं दिखा पाए. स्थानीय चांडिल थाना पुलिस भी भू माफिया के साथ खड़ी हो गई और जबरन ग्रामीणों को सरकारी मामले में बाधा और रंगदारी के मामले की धमकी दी. जेसीबी की मदद से मिट्टी डालकर नाला की प्रकृति की संरचना को समाप्त कर दिया. ग्राम लाया (पुजारी) सिया सिंह सरदार ने बताया उक्त सरकारी प्राकृतिक नाला प्लॉट नंबर 2558, खाता संख्या – 460 में स्थित जमीन पर ग्राम पूजा स्थल है जिसकी ग्रामीण पूजा अर्चना वर्ष में एकबार होती है ये परंपरा पूर्वजों द्वारा चली आ रही है. इस संबंध में जिला उपायुक्त को लिखित शिकायत की गई है. मौके पर उप मुखिया प्रदीप महतो, ग्रामीण शंकर महतो, लक्ष्मी नारायण सिंह मुंडा, वार्ड सदस्य संजय प्रमाणिक, राजबीर सिंह, प्रदीप गिरि, खगेंद्र नाथ सिंह आदि उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.