Jharkhand News : जेएमएम के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य और विनोद पांडेय ने कहा है कि गठबंधन में उनकी पार्टी संख्याबल के हिसाब से सबसे बड़ी पार्टी है। राज्यसभा की पहली सीट पर पार्टी की ओर से उम्मीदवार उतारा जाना तय है। झारखंड में राज्यसभा की एक सीट को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन के जेएमएम और कांग्रेस के बीच सहमति के आसार नहीं दिख रहे हैं। कांग्रेस ने दो साल पहले हुए राज्यसभा चुनाव में (झारखंड मुक्ति मोर्चा) प्रत्याशी शिबू सोरेन को समर्थन के एवज में इस बार गंठबंधन के नेता हेमंत सोरेन के सामने दावेदारी पेश की थी। वहीं इसी बीच खबरें आ रही हैं कि जेएमएम ने अपना उम्मीदवार उतारने का मन बना लिया है। 28 मई को झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक दल और पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक होनी है जिसमें इसको लेकर फैसला लिया जा सकता है।
जेएमएम के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य और विनोद पांडेय ने साफ कहा है कि गठबंधन में उनकी पार्टी संख्याबल के हिसाब से सबसे बड़ी पार्टी है। इस नाते राज्यसभा की पहली सीट पर पार्टी की ओर से उम्मीदवार उतारा जाना तय है। भट्टाचार्य ने कहा कि राज्यसभा के पिछले चुनाव में कांग्रेस ने भी अपना उम्मीदवार उतारा था। कांग्रेस को अगर जेएमएम के प्रमुख शिबू सोरेन की प्रतिष्ठा का ख्याल रहता तो वह उम्मीदवार नहीं उतारती।
इसे खबर को भी पढ़े…https://loktantrasavera.com/ek-najar/utsav-resort-in-dobo-was-inaugurated-by-mp-vidyut-varan-mahato-jsr/