जमशेदपुर: जेईई एडवांस्ड की परीक्षा आगामी 4 जून को है. इस परीक्षा के लिए शहर में 2 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें कदमा स्थित डीबीएमएस करियर एकेडमी और मानगो बिग बाजार के निकटस्थ ईऑन डिजिटल जोन शामिल है. इन दोनों केंद्रों पर लगभग 800 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली मैं सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक पेपर वन की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक पेपर 2 की परीक्षा होगी. आगामी 9 जून को जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट पर परीक्षार्थियों की कॉपी उनके रिस्पांस के लिए जारी की जाएगी. उसके बाद आगामी 11 जून को वेबसाइट पर प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी. परीक्षा के अंतिम रिजल्ट का प्रकाशन 18 जून को किया जाएगा।
एडमिशन के लिए काउंसिलिंग की तिथि तय, 20 जून से रजिस्ट्रेशन:
देश के 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी व 29 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट की 36 हजार सीटों पर नामांकन के लिए काउंसिलिंग की तिथि घोषित कर दी गई है। 20 जून से रजिस्ट्रेशन होगा। ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जाेसा) ने यह घोषणा की है। छह राउंड में काउंसिलिंग होगी। अथॉरिटी ही जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड क्वालिफाइड कैंडिडेट्स के लिए काउंसिलिंग करेगा। वहीं 23 आईआईटी संस्थानों में जेईई एडवांस्ड रैंक के आधार पर एडमिशन होगा। अन्य संस्थानों में जेईई मेन रैंक के आधार पर एडमिशन होनी है। रजिस्ट्रेशन, च्वाइस फिलिंग, मॉक अलॉटमेंट और सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया के साथ एडमिशन संपन्न होगा।
स्लाइड का ऑप्शन कर सकते हैं अप्लाई:
फर्स्ट लिस्ट में मनपसंद ब्रांच नहीं मिलने पर तो स्लाइड विकल्प चुन सकते हैं। एक ही संस्थान में दूसरी ब्रांच के लिए स्लाइड ऑप्शन चूज कर सकते हैं। इससे काउंसलिंग के दौरान सीट खाली होने पर चुनी हुई ब्रांच मिल जाएगी।
ऐसे होगी प्रक्रिया पूरी
::जेईई मेन एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड अपने पास रखें।
:: कॉलेज और कोर्स को सलेक्ट करें।
:: मॉक सीट अलॉट होगी, अपनी सीट लॉक करें।
:: अब 2 हजार प्रोसेसिंग फीस जमा करनी होगी।