गुजरात के तटों की तरफ बढ़ रहा चक्रवात बिपरजॉय बेहद खतरनाक रूप ले चुका है। आज शाम चार से रात आठ बजे के बीच कच्छ के जखाऊ में जमीन से टकराने की आशंका है। मौसम विभाग ने इससे भारी तबाही की चेतावनी दी है।
इसी बीच, भारतीय मौसम विभाग ने बिपरजॉय को लेकर जानकारी दी है। विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आज 16:30 बजे जखाऊ बंदरगाह (गुजरात) से लगभग 80 किमी दक्षिण पश्चिम में है, वहीं देवभूमि द्वारका से यह पश्चिम दक्षिण दिशा में 130 किमी दूर है। आईएमडी ने यह भी बताया कि जखाऊ बंदरगाह के पास आज शाम से लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू होगी जो कि आधी रात तक जारी रहेगी।
Advertisements