बिहार। पुलिस जवान ने महिला सिपाही को सबके सामने थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मामला बिहार के आरा का है। जानकारी के मुताबिक कोईलवर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 में जमीन विवाद को लेकर पुलिस की टीम जांच में गयी थी, उसी दौरान ये थप्पड़कांड हो गया। थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक जमीनी विवाद की जांच के दौरान पुलिसकर्मी आपस में ही झगड़ने लगे। जिसके बाद पुलिसकर्मी ने महिला सिपाही पर सरेआम थप्पड़ मार दिया। मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है। घटना के दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर कोईलवर थाने की गश्ती टीम मौके पर पहुंची, तो वहां मौजूद लोगों के साथ पुलिस की नोकझोंक हुई। इसके बाद जब पुलिस ने एक पक्ष के लोगों को हिरासत में लेकर ले जाने लगी, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। गश्ती दल के वाहन चालक पर आरोप है कि उसने वहां मौजूद लोगों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज किया।
वहां मौजूद लोगों द्वारा जब इस घटना का वीडियो बनाया जा रहा था, तभी पुलिस ने मोबाइल छीन लिया और जेल भेजने की भी धमकी दी।इसी बीच जब गश्ती दल में मौजूद एक महिला कांस्टेबल द्वारा जब वाहन चालक को रुकने के लिए बोला गया, तभी चालक ने वहां मौजूद सभी लोगों के सामने महिला कॉन्स्टेबल को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।